दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको 7 ऐसे नए गेम्स को बारें में बताएँगे जो मार्च में रिलीज़ होने वाले और ये सभी गेम्स मोबाइल, PC और कंसोल के लिए हैं। तो चलिए जानते है की कोनसे ७ नए गेम्स हैं जिन्हे हम मार्च में खेल पाएंगे।
1. द लास्ट ऑफ़ अस पार्ट 1 PC
आपको बता दें की पॉपुलर गेम द लास्ट ऑफ अस पार्ट १ (The Last of US Part 1) PC पर 28 मार्च को रिलीज़ होगा। इस गेम का फैंस को काफी टाइम से इंतजार तहत और अब वो इंतजार ख़तम होने जा रहा है. इस गेम के डेवलपर NaughtyDog और इसके पब्लिशर सोनी इंटेररेक्टिव हैं। यह गेम ओरिजिनल ps3 के लिए सबसे पहले रिलीज़ हुआ था। अभी आप इस गेम स्टीम पर प्रे-आर्डर कर सकते है जिसकी कीमत 4000 हजार रुपये हैं।
2. रोड टू वालोर – यम्पायर्स
PUBG जैसे पॉपुलर गेम्स बनाने वाली कम्पनी क्राफ्टों ने हल ही में Road to Valor – Empires का अनोउसमेंट किया था। यह गेम एक रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम है, जिसको Dreamotion ने डेवेलोप किया है। Dreamotion एक गेम डेवेलोपेन्ट स्टूडियो जिहने Krafton ने 2021 में अकुइरे किया था। इसमें गेम प्लेयर्स अपनी आर्मी बनायेंगे और बैटल जितने होंगे। इस गेम में आपको हिंदी लैंग्वेज इंटरफ़ेस भी मिलेगा। इस गेम को आप पगूगल प्ले स्टोर पर प्रे-रजिस्टर कर सकते हैं जो की इसी महीने रिलीज़ होगा।
3. रेसिडेंट एविल 4 – रीमेक
Resident Evil 4 का रेमके भी इसी महीने रिलीज़ होगा जो 2005 के ओरिजिनल रेसिडेंट एविल 4 का है। कापकोंन ने इस गेम को 2023 के लिए रिमाजिन किया है। यह गेम लैपटॉप, और PS XBOX के लिए 23 मार्च को रिलीज़ होगा। अभी आप इसे तीन हजार नो सो रुपये में स्टीम पर पर्चासे कर सकते हैं ।
4. हॉट व्हील्स – रिफ्ट रैली
हॉट व्हील्स – रिफ्ट रैली में आप आने लिविंग रूम को अपना ट्रैक बना कर एक असली रेसिंग गेम की तरह खेल सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपको एक हॉट व्हील्स की कर खरीदनी पड़ेगी जिसमे कैमरा लगे हुये है। और आप गेम को डाउनलोड कर खेल सकते हैं। यह एक मिक्स्ड रियल्टी गेम हैं जो असली दुनिआ और डिजिटल दुनिआ को सिंक करके एक नए एक्सपीरिएंस देता है। इस गेम के दो ऑडिशन हैं जो 14 मार्च को रिलीज़ होंगे।
5. क्राइम बॉस रोकय सिटी
यह एक ओर्गनइज क्राइम गेम हैं जो कंबाइन करता है फर्स्ट पर्सन शूटर एक्शन और टर्फ वॉर को। गेम काफी GTA के सिमिलर है। गेम 1900s में बेसड है इसमें आपको कई हॉलीवुड स्टार करैक्टर मिल जायेंगे। इसके डेवलपर InGames हैं। यह PC उसेर्स के लिए 28 मार्च को रिलीज़ होगा। आप इस गेम को एपिक गेम्स 2079 में खरीद सकते हैं.
मिलते है एक ऐसे ही नए आर्टिकल के साथ तब तक हमें कमेंट करके बताएं की आप इनमे से कोनसा गेम खेलना चाहते हैं।